भारतीय जनता पार्टी के नेता के. सतीश कुमार को तेलंगाना पुलिस ने पैसों की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. उन्होंने एक व्यक्ति से पैसे लेकर उसकी बेटी को मेडिकल सीट दिलाने का वादा किया था.

धोखाधड़ी का शिकार हुए व्यक्ति द्वारा केस दर्ज करने पर पुलिस ने सतीश कुमार को गिरफ्तार किया है.

के. सतीश कुमार भाजपा नेता हैं और तेलंगाना के जनगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं.

पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि उसकी बेटी को एमबीबीएस की एक सीट के लिए के. सतीश कुमार ने लगभग 48 लाख रुपए लिए. यह आश्वासन भी दिया कि इन पैसों के बदले वह मेडिकल की एक सीट दिला देंगे.

भाजपा नेता ने ममता एकेडमी ऑफ ऑफ मेडिकल साइंसेज का फर्जी अलॉटमेंट भी जारी किया. पीड़ित द्वारा जब पैसे वापस मांगे गए तो सतीश कुमार ने झूठा आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़ित द्वारा जारी किए गए चेक अमान्य थे. बैंक खाते में पैसे न होने के कारण चेक को बैंक ने स्वीकार नहीं किया.

पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा- “आरोपी के. सतीश कुमार ने ममता एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज, बचुपल्ली में शिकायतकर्ता की बेटी के लिए एमबीबीएस सीट का वादा करके 48 लाख 53 हजार रुपए की राशि ली और फर्जी अलॉटमेंट ऑर्डर बनवाए.

जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस लेने के लिए दबाव बनाया तो सतीश कुमार ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति ने जो दो चेक जारी किए थे. उसे बैंक में जमा करने पर खाते में अपर्याप्त राशि होने के कारण बैंक ने अस्वीकार कर दिया था.”

के. सतीश कुमार को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here