राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ती जा रही है बीजेपी की बौखलाहट भी बढ़ती जा रही है. बीजेपी नेता लगातार राहुल गांधी की यात्रा पर हमले कर रहे हैं.

राहुल पर निशाना साधते हुए विरोधी लगातार अपना स्तर गिराते जा रहे हैं. इसमें सबसे आगे हैं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा. संबित पात्रा ने मंगलवार को फिर एक ट्वीट किया जिसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी की एक बच्ची के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- जब धार्मिक आधार पर वोट का हिसाब किया जाता है, तब वो तुष्टिकरण कहलाता है.

संबित पात्रा ने जो तस्वीर ट्वीट की है उसमें राहुल गांधी एक छोटी बच्ची का हाथ पकड़े हुए चलते नज़र आ रहे हैं. अब संबित पात्रा की दिक्कत ये है कि बच्ची ने हिजाब पहन रखा है. बस यहीं से संबित पात्रा ने अपनी मानसिकता दिखा दी.

संबित पात्रा ने ट्वीट क्या किया कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया. संबित के ट्वीट के जवाब में सुप्रिया ने लिखा कि- संबित तुमसे ज़्यादा घटिया और गिरा हुआ व्यक्ति मैंने अपने जीवन में नहीं देखा है. एक छोटी सी बच्ची को भी नहीं बख़्शा.

 

सुप्रिया आगे लिखती हैं कि यात्रा में अपार जन समूह को देखकर बौखलाना एक बात है, पर नफ़रत में इस तरह अंधा होना यू आर पिट्स.

भाजपा नेता सीटी रवि (C.T. Ravi) ने भी राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए उन पर हिजाब को ‘महिमा मंडित’ करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर “तुष्टिकरण की राजनीति” करने का भी आरोप लगाया है.

हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेताओं ने या पार्टी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा हो. इससे पहले संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा था कि ये भारत तोड़ो यात्रा है.

10 सितंबर की शाम को केरल में प्रवेश करने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, 1 अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले 19 दिनों की अवधि में सात जिलों को छूते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

3,570 किलोमीटर और 150 दिनों तक चलने वाला यह पैदल मार्च 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुआ और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा. राहुल गांधी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इस यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here