बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

राज्य में टीएमसी की विपक्षी राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने इसे एक पब्लिक स्टंट करार दिया है।

भाजपा का कहना है कि ममता बनर्जी द्वारा नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल किया गया है। जहाँ से उनकी जीत के आसार न के बराबर है। इसलिए वह वोट हासिल करने के लिए चुनाव में सहानुभूति फैक्टर ला रही हैं।

ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले में अब टीएमसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नाम जोड़ दिया है।

इस कड़ी में टीएमसी नेता मदन मित्रा ने बयान दिया है कि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पर जिन लोगों ने हमला किया था। वह काफी अच्छी तरह से प्रशिक्षित हमलावर थे।

टीएमसी नेता मदन मित्रा का कहना है कि ऐसे लोगों का निक्कर में प्रशिक्षण लेते हैं। अगर इस तरह की घटना किसी अन्य राज्य में हुई होती। तो यह एक और गोधरा कांड बन जाता। उन्होंने इस कथित हमले को हत्या की कोशिश का मामला करार दिया है।

इसके अलावा पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इस कथित हमले में कहीं ना कहीं भाजपा की भूमिका जरूर थी। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि अस्पताल में भर्ती ममता बनर्जी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

इस वीडियो में ममता बनर्जी ने कहा है कि उनके चोट लगने के बावजूद चुनाव प्रचार बाधित नहीं होगा। वह व्हीलचेयर पर बैठकर चुनाव प्रचार करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here