तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर ज़ोरदार हमला बोला है।

उन्होंने बीजेपी को दंगा करवाने वाली पार्टी बताया और कहा कि बीजेपी समाज के लिए कोरोना वायरस से ज़्यादा ख़तरनाक है।

टीएमसी सांसद ने ये बातें पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के देगंगा में चुनाव प्रचार के दौरान कहीं। उन्होंने चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से दंगा कराए जाने की आशंका जताते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की।

नुसरत जहां ने कहा, “आप लोग अपनी आंख खोलकर रखिए, क्योंकि आपके आसपास ऐसे लोग हैं जो कि कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है।

क्या आप जानते हैं कि कोरोना से ज्यादा खतरनाक क्या है? वो है बीजेपी। क्योंकि वे बंगाल की संस्कृति को नहीं समझते हैं। क्योंकि वो इंसानियत को नहीं समझते हैं। वे कठिन मेहनत के महत्व को नहीं समझते हैं।

टीएमसी सांसद ने कहा कि भाजपा को बस व्यापार करना आता है। उनके पास बहुत सारा पैसा है। जो कि वे हर जगह पहुंचा रहे हैं। वे धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।”

बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव जीतने के लिए बीजेपी पूरा दमखम लगाती नज़र आ रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी के कई फायरब्रांड नेता पश्चिम बंगाल के लगातार दौरे कर रहे हैं।

बीजेपी नेताओं द्वारा चुनावी रैलियों में भड़काऊ बयान भी दिए जा रहे हैं। जिसको लेकर ये आशंका जताई जा रही है कि बीजेपी चुनाव से पहले सूबे में दंगा करा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here