लखीमपुर खीरी हिंसा में बीजेपी सांसद वरुण गांधी किसानों के समर्थन में अपनी ही सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। इस संबंध में वे योगी सरकार को खत लिखकर भी पीड़ित किसान परिवारों के लिए इंसाफ और दोषियों के लिए सजा की मांग कर चुके हैं।

इसी कड़ी में वरुण ने एक और वीडियो ट्वीट कर योगी सरकार से दोषियों को सजा देने की अपील की है।

वरुण गांधी ने हाल में सामने आए एक वीडियो को पोस्ट कर लिखा है कि, “यह वीडियो बिल्कुल साफ है। प्रदर्शनकारियों की हत्या करके उन्हें चुप नहीं कराया जा सकता।

मासूम किसानों का जो खून बहा है, उसकी जवाबदेही तय होनी ही चाहिए और न्याय मिलना ही चाहिए। किसानों के सामने ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि हम क्रूर हैं”।

ऐसा ही एक वीडियो वरुण गांधी ने 5 अक्तूबर को भी शेयर कर ट्वीट किया था कि, ‘लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा।

पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।’

वहीं वरुण ने सीएम योगी को चार अक्तूबर को लिखे एक खत की प्रति शेयर करते हुए ट्वीट किया था,

‘लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूं।’

बता दें कि वरुण गांधी किसानों के मसले पर लगातार आवाज उठा रहे हैं औऱ विपक्ष की ही तरह भाजपा सरकार से दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे है।

इस मामलें में सरकार विपक्ष तो क्या अपने पार्टी के नेता की भी सुनने को नहीं तैयार है, जो इस घटना के बाद से लगातार ट्वीट कर रहे है औऱ अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here