देश में आई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित किए गए महाकुंभ की वजह से अब परेशानियां और बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

बताया जाता है कि हरिद्वार महाकुंभ खत्म होने के कुछ दिनों बाद ही कई राज्यों में कोरोना विस्फोट हुआ है।

खबर सामने आई है कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश के विदिशा में हरिद्वार महाकुंभ से लौटे 83 श्रद्धालुओं में से 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जबकि 22 श्रद्धालुओं के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है।

बताया जाता है कि मध्य प्रदेश से 83 श्रद्धालु 11 से 15 अप्रैल के बीच तीन अलग-अलग बसों में महाकुंभ के लिए गए थे। जो कि 25 अप्रैल को वापस लौटे है।

हरिद्वार महाकुंभ के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी श्रद्धालुओं का पता लगाया गया है। जिसके बाद उनका परीक्षण भी किया गया है। जिन 60 लोगों के बारे में जानकारी मिली है।

वे सब के सब कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें से 5 श्रद्धालुओं की हालत काफी गंभीर है। जिसके चलते उन्हें कोविड-19 में शिफ्ट कर दिया गया है।

इसके साथ ही बाकी के 55 कोरोना संक्रमित लोगों को उनके घरों में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा यह भी बताया जाता है कि हरिद्वार महाकुंभ से लौटे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा नजर रखी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अगर महाकुंभ से लौटने वाले लोगों को वक्त रहते ही अलग नहीं किया गया। तो कुछ ही दिनों में यह लोग सुपर स्प्रैडर बन सकते हैं। जिससे कि राज्य में स्थिति और भी ज्यादा खराब हो सकती है।

गौरतलब है कि हरिद्वार महाकुंभ में हुए शाही स्नान के बाद भारी तादाद में लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोरोना की वजह से कई साधु संतों की मौत भी हो चुकी है।

मध्य प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी भारी तादाद में महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालु कोरोना संक्रिमत पाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here