किसान आंदोलन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुलकर समर्थन मिलना शुरू हो गया है। अमेरिका की सिंगर रिहाना के बाद कई हस्तियों ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। जिसके बाद बॉलीवुड के कलाकार और खिलाड़ी भी सक्रिय हो गए हैं।

इन कलाकारों द्वारा कल से ट्विटर पर अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा भारत के आंतरिक मुद्दे पर न बोलने और दखलंदाजी न करने के मामले में ट्वीट्स किए गए हैं।

गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा अमेरिकन सिंगर रिहाना द्वारा किसानों के समर्थन में ट्वीट पैसों के लिए किए गए हैं। इसके बाद बॉलीवुड के भाजपा समर्थक कलाकार मोदी सरकार के समर्थन में आ गए।

भारतीय की कई बड़ी हस्तियों द्वारा #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है।

सोशल मीडिया पर इसके बाद से यह चर्चा चल रही है कि देश में मोदी सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।

आज भी इनके दामों में इजाफा किया गया है। यह देश का आंतरिक मामला है। इस पर अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और अजय देवगन की प्रतिक्रिया सामने आई है?

बता दें, सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार द्वारा किए गए साल 2012 में एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने यूपीए सरकार द्वारा बढ़ाई गई पेट्रोल डीजल की कीमतों का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा था।

बीते दिनों वित्त मंत्रालय द्वारा लाए गए आम बजट में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कृषि सेस लगाया गया है।

जिससे देशभर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती थी। आम बजट पेश किए जाने के बाद से से विपक्षी पार्टियों ने देश में महंगाई बढ़ने की आशंका जताई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here