अबतक जनता को न्याय दिलाने वाली पुलिस अब खुद न्याय मांग रही है! दिल्ली पुलिस के इतिहास में पहली बार हुआ है कि पुलिस के जवान दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करके खुद के लिए न्याय मांग रहे हैं।

आईटीओ स्थित मुख्यालय के बाहर पुलिसवालों ने कहा, “हमें न्याय चाहिए, हमें असुरक्षा का एहसास हो रहा है।”

इस दौरान वकीलों की गुंडागर्दी पर दिल्ली पुलिस की महिला जवान ने कहा कि, अब तो खाकी वर्दी पहनने से भी डर लगता है। उन्होंने आगे कहा, “जब कानून सबसे के लिए एक है लेकिन जो कानून के रखवाले हैं उन्हीं के लिए कानून नहीं है। हम यहां न्याय के लिए इकट्ठा हुए हैं, हम अपनी बात अपने सीनियर्स और जनता तक पहुँचने के लिए यहां जमा हुआ हुए हैं।”

वकीलों की पिटाई से गुस्साए पुलिस के जवान सडकों पर उतरे, बोले- how’s the josh? Low Sir…

महिला पुलिस ने आगे कहा, “जब मैंने पुलिस डिपार्टमेंट ज्वाइन किया था, तब मुझे लगता था कि ये वर्दी मेरी आन-बान और शान है, इस वर्दी के लिए हम अपनी जान तक दे सकते हैं, वर्दी पहनकर हर परिस्थिती को कंट्रोल करने की हिम्मत मिलती थी।”

“लेकिन आज वकीलों ने हमें पीटा है, युए सिर्फ आज की बात नहीं है ऐसी घटनाएं होती रही हैं, इस बात को दरकिनार किया गया और उन्हें दबा दिया गया। पुलिस डिपार्टमेंट ने कोई सुध नहीं ली। इन सबकी वजह से आज हाताल ये हो गई है कि मुझे ये वर्दी पहनने से ही डर लग रहा है।”

बता दें कि, तीस हज़ारी कोर्ट में शनिवार को वकीलों और पुलिस की झड़प हो गई। कोर्ट परिसर में वकीलों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, साकेत कोर्ट परिसर में भी वकीलों ने पुलिस को कोहनी, घूंसों से पीटा, इस पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। देशभर की पुलिस दिल्ली के पुलिसवालों के समर्थन में खड़ी हो गई है।

गौरतलब है कि, तीस हज़ारी कोर्ट परिसर में पार्किंग को लेकर वकील और पुलिस में विवाद हुआ था। इस पूरे प्रकरण की शुरुआत यही से हुई है। दोनों के बीच बहस होती है और फिर मामला हिंसक रूप में बदल गया। इसके बाद वकीलों ने जमकर उत्पात मचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here