दिल्ली पुलिस के इतिहास में पहली बार हुआ है कि पुलिस के जवान दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करके खुद के लिए न्याय मांग रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने हाथों में काली पट्टी बांध रखी है और आरोपी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इस प्रदर्शन पर कांग्रेस प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- आज दिल्ली में पुलिस अपनी सुरक्षा के लिए प्रदर्शन कर रही है । 70 वर्ष में यह पहली बार हुआ है । मोदी है तो मुमकिन है ।

वहीँ इस प्रदर्शन में शामिल दिल्ली पुलिस की महिला जवान ने कहा कि, अब तो खाकी वर्दी पहनने से भी डर लगता है। उन्होंने आगे कहा, “जब मैंने पुलिस डिपार्टमेंट ज्वाइन किया था, तब मुझे लगता था कि ये वर्दी मेरी आन-बान और शान है, इस वर्दी के लिए हम अपनी जान तक दे सकते हैं, वर्दी पहनकर हर परिस्थिती को कंट्रोल करने की हिम्मत मिलती थी।”

बता दें कि, तीस हज़ारी कोर्ट में शनिवार को वकीलों और पुलिस की झड़प हो गई। कोर्ट परिसर में वकीलों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, साकेत कोर्ट परिसर में भी वकीलों ने पुलिस को कोहनी, घूंसों से पीटा, इस पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। देशभर की पुलिस दिल्ली के पुलिसवालों के समर्थन में खड़ी हो गई है।

गौरतलब है कि तीस हज़ारी कोर्ट परिसर में पार्किंग को लेकर वकील और पुलिस में विवाद हुआ था। इस पूरे प्रकरण की शुरुआत यही से हुई है। दोनों के बीच बहस होती है और फिर मामला हिंसक रूप में बदल गया। इसके बाद वकीलों ने जमकर उत्पात मचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here