वाराणसी लोकसभा सीट पर एक बार फिर चुनाव दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है। पिछली बार लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को चुनौती देने उतरे थे दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। इस बार पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर को सपा ने अपना उम्मीदवार बना दिया है।

तेज बहादुर यादव जो पहले ऐलान कर चुके थे और कहा था कि वो वाराणसी सीट से पीएम मोदी को चुनौती देने जा रहें है। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने पहले समर्थन दे दिया था फिर सपा ने अपना उम्मीदवार बना दिया अब योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपना समर्थन तेज बहादुर को दे दिया है।

बनारस की जनता ने मन बना लिया है कि असली चौकीदार को लाएंगे नकली चौकीदार को भगाएंगे : तेज बहादुर

इसकी जानकारी खुद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज धुपचंडी ने सोशल मीडिया दी। उन्होंने लिखा- शुक्रिया ओमप्रकाश राजभर जी योगी कैबिनेट में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बनारस लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्यााशी तेज बहादुर को दिया समर्थन।

बता दें कि तेज बहादुर 2017 में उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने एक वीडियो जारी करके जवानों को मिलने वाले खाने की क्वालिटी को लेकर शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। तभी से वह केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।

पहले तेजबहादुर ‘राष्ट्रवादी’ था लेकिन सेना में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया तो ‘देशद्रोही’ हो गया : मंडल

बीते दिनों ही तेज बहादुर यादव ने ऐलान किया था कि वह भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने तब कहा था कि मैंने भ्रष्टाचार का मामला उठाया लेकिन मुझे बर्खास्त कर दिया गया। मेरा पहला उद्देश्य सुरक्षा बलों को मजबूत करना और भ्रष्टाचार खत्म करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here