बीती रात डॉ कफील को मथुरा जेल से रिहा कर दिया गया है। डॉ कफील 8 महीने से जेल में बंद थे। इलाहाबाद हाईकोर्ट के दखल के बाद डॉ कफील को रिहा किया गया ।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी योगी प्रशासन ने करीब 12 घंटे तक डॉ कफील को जेल में रखा। रात करीब 1 बजे उन्हें रिहा किया गया।

जेल से रिहा होने के बाद आज सुबह डॉ कफील ने फेसबुक लाइव के जरिए अपनी बात रखी।

डॉ कफील खान ने बताया कि उन्हें किस तरह से प्रताड़ित किया गया। 5 दिन तक खाना नहीं दिया गया। 150 लोगों के साथ रखा गया।

डॉ खान ने बताया कि, जेल में प्रशासन ने उनसे कभी BRD अस्पताल में बिना ऑक्सीजन मर गए बच्चों की बात करने को कहा। उनसे कहा गया भूल जाओ उन बच्चों को।

फेसबुक लाइव के जरिए डॉ खान ने अपनी हत्या की साजिश की भी बात रखी।

डॉ खान ने कहा कि, यह सरकार मेरे पीछे पड़ी हुई है। कभी भी मेरी हत्या हो सकती है। हो सकता हो यह आखिरी मुलाकात हो।

डॉ खान ने कहा कि, फिर भी चुप नहीं रहूंगा, सच के साथ खड़ा रहूंगा

‘इस जुल्म के दौर में जुबाँ अपनी खोलेगा कौन,
अगर हम भी चुप हो जाये तो फिर बोलेगा कौन ?

डॉ कफील खान ने असम, बिहार, केरल, तमिलनाडु में आई बाढ़ का जिक्र भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here