congress
Congress

अपने हर भाषण में ‘रामराज्य’ का दावा करने वाले योगी आदित्यनाथ की सरकार के फ़र्ज़ी विकास का दावा हर रोज किसी न किसी तरीके से खुल ही जाता है। इस बार खबर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से है। यहां एक महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक नवजात शिशु को जन्म दिया है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने लिखा- ‘ये तस्वीर देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ज्ञान बांट रहे थे लेकिन उनके राज में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल देखिए। यूपी के लखीमपुर खीरी में एक महिला को किस तरह से स्वास्थ्य केंद्र के बाहर बच्चे को जन्म देना पड़ा।’

वहीं इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस (INC) ने लिखा- ‘जितने दौरे मुख्यमंत्री अजय सिंह बिष्ट ने भाजपा को चुनाव जिताने के लिए किए हैं, उसका थोड़ा भी ध्यान यूपी की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर लगाते, तो यूँ किसी माँ को खुले में अपने बच्चे को जन्म नहीं देना पड़ता।’

बता दे कि उत्तर प्रदेश में जनता के बेसिक सुविधाओं के साथ यह पहले केस नहीं है। पूरे राज्य में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक हर रोज किसी न किसी गड़बड़ी की खबर सामने आ ही जाती है।

इससे पहले भी फतेहपुर जिले में जिला महिला हॉस्पिटल के बाहर महिला ने सड़क में बच्चे को जन्म देकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दिया था। उस वक्त भी सड़क में महिला द्वारा बच्चे को जन्म देता देख पास खड़ी महिलाओं ने साड़ी और चद्दर से ढककर डिलेवरी करवाई थी। जहाँ बच्चे की मौत हो गई थी।

वहीँ हॉस्पिटल प्रशासन में डिलेवरी के बाद बच्चे की मौत की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया था। परिजनों द्वारा डिस्टिक महिला हॉस्पिटल के डिलेवरी कराने के लिए पहुंचे जहाँ डिलेवरी करने के बजाये पीड़ित महिला को भगा दिया था।

जिससे पीड़ित अपनी पत्नी को लेकर बाहर डिलेवरी कराने के लिए ले जा रहा था की तभी अस्पताल से बाहर महिला ने बच्चे को जन्म दिया जिससे बच्चे की मौत हो गई | ऐसे कई घटनाओं के बाद भी योगी सरकार किसी भी तरीके से संभालती हुई नजर नहीं आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here