मोहित सिंह 

आज लोकसभा में हंगामा करने के कारण कांग्रेस के सात सांसदों को पूरे सत्र के लिये सस्पेंड कर दिया गया है। संसद के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी सांसद को सस्पेन्ड किया गया हो।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज संसद में जो हुआ वो लोकतंत्र के लिए बहुत ही शर्मिंदगी की बात है। विपक्ष सरकार से मांग कर रहा है कि दिल्ली के दंगों पर चर्चा हो, देश की छवि धूमिल हो रही है। मजहबी दरार बढ़ रही है। देश की खातिर सदन में चर्चा हो। पिछली दो तारीख़ से मांग कर रहे हैं, सब पर योगदान करेंगे। पहले दिल्ली दंगों पर  बात हो। स्पीकर ने कहा कोरोना को लेकर बात हो, हम तैयार हो गए।

किस नियम के तहत किया गया सस्पेंड

नियम 374 के तहत सातों सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है। विपक्ष के सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव लोक सभा में सभी सांसदो के द्वारा पारित हुआ। निष्काषित सांसदों में गौरव गोगोई के अलावा प्रतापन, राजमोहन, मनिकम टैगोर, गुरजीत सिंह, कुरियाकोस और बेनीबेनन हैं। लगातार हंगामे की वजह से लोकसभा अध्यमक्ष ओम बिरला लगातार दूसरे दिन सदन में नहीं आए।

कल भी हुआ था हंगामा

कल की कार्यवाई के दौरान भी संसद में लगातार हंगामा देखने को मिला था। विपक्ष दिल्ली दंगों को लेकर बार बार गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की माँग को लेकर अड़ा हुआ था। विपक्ष की माँग थी कि संसद में दिल्ली में हुए दंगों को लेकर चर्चा की जाऐ लेकिन यह चर्चा किसी दिन और करने की बात कही जा रही थी। इस हंगामे के कारण संसद को दो घण्टे के लिये स्थगित करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here