पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राज्य की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के समर्थन में देश भर के गैर भाजपाई नेताओं का जमावड़ा पश्चिम बंगाल में हो रहा है।

इसी क्रम में झारखंड के सीएम एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी बंगाल पहुंचे एवं टीएमसी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।

सीएम हेमंत सोरेन ने बंदवान और मान बाजार इलाके में टीएमसी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया और वोटों की अपील की।

हेमंत सोरेन ने इस विधानसभा चुनाव में बंगाल की अस्मिता की याद दिलाते हुए इलाके के मतदाताओं से ममता बनर्जी और टीएमसी के समर्थन में वोट करने की अपील की।

इस दौरान हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जबर्दस्त प्रहार करते हुए कहा कि मैं बंगाल में टीएमसी की सरकार बनाने के लिए आपसे वोट मांगने आया हूं।

झारखंड से सटे इलाकों जैसे पुरुलिया, बांकुड़ा, झारग्राम मिदनापुर में वोट मांगते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि आप लोगों से झारखंड का और मेरा पुराना नाता रहा है।

इस इलाके के लोग और हम एक दूसरे के बेहद करीब रहे हैं. पहले हमारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोरचा भी इस इलाके में चुनाव लड़ती रही है लेकिन इस बार पश्चिम बंगाल का चुनाव राज्य को बचाने का चुनाव है, इसलिए हम इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

हेमंत सोरेन ने इस दौरान कहा कि भाजपा नेताओं के घर में नोट छापने की मशीन लगी हुई है। वो पैसों की बदौलत चुनाव लड़ते हैं. उनका लोकतंत्र में भरोसा नहीं है। भाजपा हमेशा हिंदू, मुसलमान को लड़ा कर वोट हासिल करना चाहती है।

नाम लिए बगैर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जो बोलते हैं, बिल्कुल नहीं करते और जो नहीं बोलते वो पक्का करते हैं।

भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा ईस्ट इंडिया कंपनी का छोटा सा ग्रुप है। इसने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला कर दिया है। न तो देश में कालाधन आया, न किसानों की आय दोगुनी हुई, न किसी के खाते में 15 लाख रुपये आए और नहीं तीन करोड़ युवाओं को नौकरी मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here