पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है। ऐसा लग रहा है कि बंगाल में दो दलों के बीच नहीं बल्कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच चुनाव हो रहा है। पूरे देश की निगाहें बंगाल चुनाव पर लगी हुई है।

इसी क्रम में अलग अलग न्यूज चैनल्स और मीडियाकर्मी भी पश्चिम बंगाल में पहुंचे हैं। आज तक न्यूज चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप भी पश्चिम बंगाल में पहुंची हुई हैं।

इस दौरान अंजना ओम कश्यप पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम पहुंची हुई थी। यहां पर आज तक न्यूज चैनल ने राजतिलक कार्यक्रम का आयोजन किया था।

इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय जनता भी शिरकत कर रही थी।

इस कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा वाकया हो गया जिसकी उम्मीद अंजना ओम कश्यप ने भी नहीं की होगी।

आपको मालूम होगा कि नंदीग्राम विधानसभा सीट से खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं। यहां पर उनके खिलाफ भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ताल ठोंक रहे हैं. भाजपा ने इस सीट को अपनी नाक का सवाल बना लिया है।

इस हॉट सीट पर राजतिलक कार्यक्रम का कारवां लेकर अंजना ओम कश्यप पहुंची हुई थी। इस दौरान मौजूद भाजपा के पैनलिस्ट ने कहा कि नंदीग्राम में कोई विकास का काम नहीं हुआ।

अंजना ने वहां उपस्थित लोगों से पूछा कि भाजपा आरोप लगा रही है कि नंदीग्राम में विकास का कोई काम टीएमसी सरकार ने नहीं किया है। आप में से कितने लोग मानते हैं कि नंदीग्राम में विकास हुआ है?

अंजना ओम कश्यप के सवाल के जवाब में वहां मौजूद लगभग सभी लोगों ने हाथ उठा कर कहा कि नंदीग्राम में विकास हुआ है।

इसके बाद अंजना का दूसरा सवाल थाः कितने लोग मानते हैं कि नंदीग्राम में विकास नहीं हुआ है ? ना के बराबर या यूं कहें कि किसी ने भी हाथ नहीं उठाया !

यानी कि आज तक के कार्यक्रम में मौजूद आम लोगों ने एक तरह से ममता बनर्जी के पक्ष में अपना समर्थन जता दिया। इस पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया थी कि शायद ऐसे जवाब की उम्मीद अंजना ओम कश्यप की नहीं रही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here