कर्नाटक उपचुनावों में बीजेपी की करारी हार हुई है। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने उपचुनावों में लगभग बीजेपी का सूपड़ा साफ़ कर दिया है। बीजेपी को 5 में से सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिली है। लेकिन मेनस्ट्रीम मीडिया में बीजेपी की इस हार का कोई शोर नहीं है।

बीजेपी की हर छोटी जीत को ऐतिहासिक बताने वाला मीडिया बीजेपी की करारी शिकस्त पर पूरी तरह से ख़ामोश नज़र आ रहा है।

टीवी चैनलों पर न तो इसपर कोई चर्चा हो रही है और न ही कोई विमर्श। सोशल मीडिया पर भी ‘गोदी मीडिया’ की इस खामोशी पर तंज़ कसा जा रहा है।

अरुण गिरी नाम के एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा, “दोस्तों मीडिया पंडित ख़ामोश हैं। कांग्रेस की बेल्लारी में जीत को इनमें से कोई भी भारी जीत नहीं बता रहा।

4 साल से विपक्ष ‘उपचुनाव’ जीत रहा है ताकि EVM पर भरोसा बना रहे और 2019 में BJP जीत सके : दिलीप मंडल

इस शुभ अवसर पर मेरी सभी को सलाह है- तथाकथिक मीडिया पंडित सच्चाई से दूर हैं। उन्हें सियासी हवा की कोई ख़बर नहीं है। इनपर धयान न दें”।

अरुण गिरी के इस ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए शांतनु कतरे नाम के यूज़र ने लिखा, “मीडिया पंडित अज्ञानी नहीं हैं, बस वह बीजेपी के हाथों बिक चुके हैं और आगामी चुनावों में उनकी छवि चमकाने के लिए अभियान चला रहे हैं”।

बता दें कि कर्नाटक उपचुनावों में पांचों सीटों पर नतीजे आ गए हैं। पांच सीटों में से 4 सीट पर कांग्रेस-जेडीएस गंठबंधन ने जीत हासिल की है। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने बेल्लारी, मंड्या, रामनगर और जमखंडी सीट पर जीत दर्ज की है।

कर्नाटक में BJP की बुरी हार, प्रकाश राज बोले- BY-Election के बाद अब 2019 में ‘BYE BYE BJP’

जबकि भाजपा ने शिवमोगा लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है। कांग्रेस के वीएस उग्रप्पा ने बेल्लारी लोकसभा सीट पर 243161 वोटों से जीत दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here