
कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी सिर्फ एक सीट जीत पाई है। वहीं जेडीएस और कांग्रेस ने चार सीटों पर अपना कब्ज़ा कर लिया है। यूपी उपचुनावों के बाद अब बीजेपी को कर्नाटक में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।
हालाकिं बीजेपी ने अपनी लाज एक सीट जीतकर बचा ली मगर चुनावी माहौल और लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है।
कर्नाटक में बीजेपी की हार पर अभिनेता प्रकाश राज ने तंज करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- बाई कर्नाटक इलेक्शन रिजल्ट बाई इलेक्शन के बाद बाई इलेक्शन बाय बाय बीजेपी।
यूपी के बाद अब कर्नाटक में ‘कमल’ मुरझाया, कांग्रेस-जेडीएस ने 5 सीटों में 4 सीटें जीती
KARNATKA ELECTION RESULTS..
By-Election after BY-Election .. BYE ..BYE .. BJP— Prakash Raj (@prakashraaj) November 6, 2018
बता दें कि कर्नाटक उपचुनावों में पांचों सीटों पर नतीजे आ गए हैं। पांच सीटों में से 4 सीट पर कांग्रेस-जेडीएस गंठबंधन ने जीत हासिल की है।
कर्नाटक में जीत के बाद चिदंबरम ने राहुल को बताया कोहली जैसा कैप्टन, बोले- 4-1 से सीरीज जीत लिया
वहीं सिर्फ शिमोगा लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार राघवेंद्र ने जीत दर्ज की है।