
कर्नाटक में हुए उपचुनाव के नतीजे आते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस जीत की तुलना क्रिकेट टेस्ट मैच से कर दी।
उनका इस जीत का सन्दर्भ शायद राहुल गाँधी से होगा क्यूंकि जिस तरह से राहुल गाँधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में प्रचार की कमान संभाले हुए हैं।
4-1 result (unsure about Shimoga LS) in Karnataka looks like a Test series win under Virat Kohli. Coalition has delivered.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 6, 2018
ऐसे में पी चिदंबरम ने उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट कप्तान से करना सही समझा होगा। कर्नाटक में लोकसभा की तीन और विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम को अगले साल होने वाले आम चुनाव 2019 के लिहाज़ से काफी अहम माना जा रहा था।
कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन के लिए भी यह जीत बहुत अहम है। क्यूंकि जब से गठबंधन की सरकार कर्नाटक में बनी है। ऐसी अफवाहें सुनने में आ रही थी कि गठबंधन में सब कुछ ठीक नही चल रहा।
यूपी के बाद अब कर्नाटक में ‘कमल’ मुरझाया, कांग्रेस-जेडीएस ने 5 सीटों में 4 सीटें जीती
किसान इस सरकार के खिलाफ़ अपने मांगों को लेकर सड़क पर थे, मुख्यमंत्री और कांग्रेस दोनों की साख दांव पर थी।
लेकिन इन कयासों पर विराम लगाती हुई यह जीत इस गठबंधन को और मजबूती देगी। अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव में देखना यह होगा की कर्नाटक की जनता कांग्रेस और जेडीएस के इस नेतृत्व वाली सरकार को क्या लोकसभा चुनाव में भी पसंद करेगी ।