
वरिष्ठ पत्रकार और कृषि विशेषज्ञ पी. साईनाथ ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को राफेल से भी बड़ा घोटाला बताया है।
अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में बोलते हुए पी. साईनाथ ने कहा है कि वर्तमान सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं जिसमें फसल बीमा के नाम पर रिलायंस और एस्सार जैसी निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।
पी. साईनाथ ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में तकरीबन 2.80 लाख किसानों ने अपने खेत में सोया उगाया था प्रत्येक ज़िले में किसानों ने 19.2 करोड़ रुपये का प्रीमियम अदा किया।
मोदी सरकार पर पी. साईनाथ का बड़ा आरोप, बोले- फसल बीमा योजना ‘राफेल’ से भी बड़ा घोटाला है
इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कुल मिला कर 173 करोड़ रुपये बीमा कंपनियों रिलांयस इंश्योरेंस को दिए गए। इसके बाद किसानों की फसलें बर्बाद हो गई।
अब बारी आई रिलांयस इंश्योरेंस को इस बर्बादी में किसानों को राहत के रूप में उनकी बीमा राशि देने की। महाराष्ट्र के एक जिले में रिलायंस ने 30 करोड़ रुपये दिए. यानि रिलायंस इंश्योरेंस को सीधे 143 करोड़ का फायदा।
अब इस हिसाब से महाराष्ट्र के हर ज़िले में हुए भुगतानों का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। यहां कंपनी का सीधे-सीधे 143 करोड़ रुपये का लाभ एक ज़िले में हुआ है।
4 साल से विपक्ष ‘उपचुनाव’ जीत रहा है ताकि EVM पर भरोसा बना रहे और 2019 में BJP जीत सके : दिलीप मंडल
पी. साईनाथ के इस बयान के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल ने लिखा है- ‘राफेल से भी बड़ा घोटाला है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: पी. साईनाथ
राफेल से भी बड़ा घोटाला है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: पी. साईनाथ
पर ना कोई जाँच होगी और ना कोई सज़ा! योजनाएं किसानों के नाम पर शुरू की जाती हैं, नाम, लाभ और पैसे फ़क़ीर और उसके दोस्त उठा ले जाते हैं!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 6, 2018
पर ना कोई जाँच होगी और ना कोई सज़ा! योजनाएं किसानों के नाम पर शुरू की जाती हैं, नाम, लाभ और पैसे फ़क़ीर और उसके दोस्त उठा ले जाते हैं!’