मणिपुर में जारी 2 महीनों से हिंसा के बीच एक और भयावह ख़बर सामने आ रही है। मानवता को शर्मशार कर देने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दो आदिवासी महिला को हिंसक भीड़ द्वारा उनके साथ बलात्कार कर उन्हें निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया गया।

बताया जा रहा है कि वह भीड़ मैतेई समूह के लोगों की है। और दोनों पीड़ित आदिवासी महिला कुकी सामुदाय से ताल्लुक रखती हैं।

बता दें कि मणिपुर में पिछले दो महीनों से मैतेई और कुकी के समुदायों के बीच भीषण युद्ध की स्थिति बरकार है। जिस हिंसा को अभी तक वहां के भाजपा राज्य सरकार और केंद्र की मोदी सरकार रोकने में नाकाम दिख रही है।

अब मणिपुर से शर्मनाक घटना की वीडियो सामने आने के बाद देश का विपक्ष केंद्र की भाजपा सरकार और पीएम मोदी से जमकर सवाल पूछ रहा है। और मणिपुर में जारी हिंसा को रोकने का अपील कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मणिपुर की घटना पर ट्वीट कर लिखा- “मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है।

समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है। हम सभी को मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हिंसा की एकस्वर में निंदा करनी पड़ेगी।”

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल पूछते हुए लिखा- “प्रधानमंत्री जी आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंद कर क्यों बैठे हैं? क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें विचलित नहीं करतीं?”

वहीं आप नेता नरेश बालयान ने कहा- “बिल्किस बानो के गैंगरेप के आरोपियों को रिहा करने वाले, बृजभूषण जैसे चरित्रहीनो को पालने वालों से उम्मीद ही क्या करना कि ये मणिपुर के आरोपियों के साथ सख्ती से पेश आयेंगे। ये तो बेशर्म है, इनका बस चले तो ऐसे कुकर्म का भी क्रेडिट बढ़– चढ़ कर लेंगे। प्रभु रक्षा करो मणिपुर की।”

मणिपुर में अब तक जारी हिंसा में लगभग 150 से ज़्यादा लोगों की जानें जा चुकी है। और घायलों की संख्या भी 5000 से ज़्यादा हो गयी है। साथ ही 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने अपना घर बार छोड़ विस्थापित हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here