
आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाए जाने का क्रेडिट लेने के शोर के बीच, आदिवासी युवक का पैर धोते हुए भाजपा के एक मुख्यमंत्री की तस्वीर वायरल होने के बीच, एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें दो आदिवासी महिलाओं को नंगी करके परेड करवाया जा रहा है।
वीडियो मणिपुर का है और शायद 2 महीने पुराना है। घटना को अंजाम देने वालों को मैतेई समुदाय का बताया जा रहा है।
तमाम स्थानीय खबरों के मुताबिक, कूकी समुदाय की इन महिलाओं के साथ भीड़ ने तमाम तरह की दरिंदगी की। नंगी करके परेड करवाने के बाद खेतों में ले जाकर गैंगरेप भी किया।
देश के ही एक राज्य में एक समुदाय दूसरे समुदाय से भिड़ा हुआ है, पूरा राज्य हिंसा की आग में जल रहा है, मगर ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी अमेरिका का दौरा कर रहे हैं, कभी फ्रांस का दौरा कर रहे हैं, कभी एनडीए की मीटिंग कर रहे हैं मगर राज्य में हो रही हिंसा पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।
उनकी इस चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं और चुप्पी के मायने निकाले जा रहे हैं। मणिपुर की बेटी और जानी-मानी पर्यावरणविद लिसिप्रिया काँगुजाम ने ट्विटर पर लिखा- “मणिपुर को नरक बना देने के लिए शुक्रिया मोदीजी।
आपकी चुप्पी आग में घी का काम कर रही है।”
Manipur is now a place of hell to live. Thank you @narendramodi ji. 🙏🏻
Your silence are putting more oil to the fire 🔥.#ManipurViolence
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) July 19, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में इस देश का मीडिया बताता है कि उनकी दखल की वजह से यूक्रेन और रूस का युद्ध रुक जाता है मगर ऐसे दावों की पोल तब खुल जाती है जब इसी देश के एक राज्य में, दो समुदायों के बीच हो रही हिंसक झड़प रोकने में ना सिर्फ PM मोदी नाकाम हो रहे हैं बल्कि कुछ बोलने की स्थिति में नहीं दिखाई दे रहे हैं।
बात-बात में विपक्षियों को ललकारने वाले मोदी, मणिपुर के लोगों के लिए एक संदेश तक नहीं जारी कर पा रहे हैं।