लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी एकता के लिए 26 दलों ने मिलकर बंगलुरु में कल मीटिंग में महागठबंधन का नाम INDIA रखा। इसका फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस है।

2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा एनडीए गठबंधन को मात देने के लिए गठबंधन का नाम INDIA रखा गया।

कल बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक में सात राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। जिनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री शामिल थे।

विपक्षी नेताओं के इस बैठक पर आजतक न्यूज चैनल के एंकर सुधीर चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- “ग़रीबों के मसीहा प्राइवेट प्लेन में क्यों चलते हैं? बैंगलुरु में विपक्ष की बैठक में ज़्यादातर विपक्षी नेता अपने अपने प्राइवेट प्लेन से पहुँचे। बाहर ये नेता हवाई चप्पल, सूती क़मीज़, सूती साड़ी और टी शर्ट में दिखते हैं।

कुछ नेता तो जेब में 5 रुपए वाला पेन भी रखते हैं। ये सभी प्लेन देश के बड़े बड़े उद्योगपतियों के हैं। किराए पर दिए या मुफ़्त ये जाँच का विषय है।”

विपक्षी दलों के नेताओं का बेंगलुरु हवाई जहाज़ से पहुंचना आजतक के एंकर सुधीर चौधरी को आखिर क्यों खटका रहा है। लोगों का कहना है कि यह पत्रकार कम बीजेपी का एजेंट ज्यादा लगता है।

यह वही सुधीर चौधरी है जिसे भ्रष्टाचार के आरोप में दिल्ली के तिहाड़ जेल भी जाना पड़ा था।

कॉमेडियन राजीव निगम ने सुधीर चौधरी पर निशाना साधते हुए लिखा है- “तुम्हारे साहब तो बुलबुल में बैठ के आते जाते है न”.

वहीं कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सुधीर चौधरी का विपक्ष के नेताओं पर किये ट्वीट पर पीएम मोदी का एक हवाई जहाज पर चढ़ते हुए फोटो शेयर कर लिखा-

मोदी जी बैलगाड़ी से चलते हैं अमित शाह ऊँट की सवारी करते हैं, योगी जी और नड्डा जी खच्चर पर सवार हो जाते हैं, राजनाथ जी को घोड़ा मिल जाता है।

पर ये विपक्ष वाले देखो – हवाई जहाज़ से घूम रहे हैं – बड़ी नाइंसाफ़ी है ना, जाने किसका विमान और किसकी फोटो है गुजरात से दिल्ली आते हुए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here