पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद तिलमिलाई भारतीय जनता पार्टी राज्य में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की सरकार को निशाने पर ले रही है।

तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं के पीछे केंद्रीय जांच एजेंसियों को लगा दिया गया है।

मनी लांड्रिंग केस में पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से कल ईडी द्वारा 8 घंटे तक पूछताछ की गई है।

अभिषेक बनर्जी से यह पूछताछ दिल्ली के जामनगर हाउस स्थित ईडी कार्यालय में की गई। पूछताछ के बाद उन्होंने मोदी सरकार पर गुस्सा निकाला है।

उन्होंने इस मामले में कहा है कि आप भले ही सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी जो मर्जी लगवा दो, हम थकने वाले नहीं हैं।

अभिषेक बनर्जी का कहना है कि मैंने पहले ही यह कह दिया था कि मैं किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं।

अगर मेरे खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों को कोई भी सबूत मिले। तो मैं फांसी पर भी चढ़ जाऊंगा। ईडी ने आज मुझसे 9 घंटे तक लगातार पूछताछ की है। जो भी भाजपा को टक्कर देने की कोशिश करता है। उसका इसी तरह से उत्पीड़न किया जाता है।

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बताया कि अंदर उनके साथ जो भी पूछताछ की गई है। उसे मैं सार्वजनिक नहीं कर सकता।

लेकिन अगर भाजपा को यह लगता है कि अन्य राजनीतिक दलों की तरह तृणमूल कांग्रेस भी घर बैठ जाएगी। तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

अभिषेक बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनावों के लिए राज्य में जाएगी जहां पर भारतीय जनता पार्टी सत्तारूढ़ है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी विपक्षी दलों के साथ मुलाकात कर उन्हें साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट कर रही है। जिसके चलते भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here