देश में बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों के कारण मोदी सरकार आम लोगों और विपक्ष के निशाने पर आ चुकी है।

पाकिस्तान में जहां पेट्रोल का दाम 51 रुपए बांग्लादेश में 76 रुपए श्रीलंका में 60 रुपए और नेपाल में 68 रुपए है। वहीं भारत में पेट्रोल के दाम 100 रुपए पर पहुंच चुके हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एबीपी के न्यूज़ एंकर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि भले ही यह आंकड़ा देखकर आपको नाराजगी हो कि 33 रुपए के पेट्रोल को 90 से 100 रुपए में क्यों मिल रहा है।

 

लेकिन एक सच यह भी है कि इस मुनाफे से होने वाली आमदनी का इस्तेमाल सरकार आप ही के लिए करती है। चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर हो या विकास के दूसरे काम हो या फिर सोशल सेक्टर के काम हो।

फेसबुक यूजर सौरव यादव द्वारा इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि यह एंकर हैं और यह महंगे पेट्रोल के फायदे बता रहे हैं और यहां बेवकूफी हो रही है।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी को सही बताने के लिए पार्टी समर्थित न्यूज़ चैनल किसी भी हद तक जा सकते हैं।

जहां बढ़ रही महंगाई की वजह से आम जनता का बुरा हाल हो रहा है। वही न्यूज़ चैनल बढ़ रही महंगाई को लोगों के लिए हितकारी करार देने में जुटी हुई है।

दरअसल पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

कांग्रेस द्वारा हाल ही में यह मांग की गई थी कि भारत सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को कम कर दें। लेकिन फिलहाल मोदी सरकार द्वारा इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया है।

विपक्षी पार्टियों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि मोदी सरकार बेलगाम हो रही महंगाई पर लगाम लगाने में नाकामयाब है जबकि साल 2014 में भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ महंगाई बढ़ाने पर अभियान चलाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here