पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है। वह अपनी कार में बड़ी मात्रा में कोकीन (अवैध ड्रग्स) लेकर जा रही थी।

पुलिस ने इस मामले में उनके करीबी दोस्त प्रोबिर डे को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने दोनों को न्यू अलीपुर इलाके से उस वक्त गिरफ्तार किया जब दोनों अपनी कार से एनआर एवेन्यू के एक कैफे की ओर जा रहे थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि वो अपनी कार में लाखों रुपए की कोकीन ले जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार की तालाशी ली, जिसमें उनके पर्स और कार में सीट के नीचे से 100 ग्राम कोकीन बरामद हुआ।

कार से कोकीन बरामद होते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बीजेपी की महिला नेता ने पुलिस की गिरफ्चारी का विरोध भी किया। वो चिल्ला-चिल्ला कर कहने लगीं कि पुलिस उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी

नेत्री को जिस वक्त गिरफ्तार किया गया उस वक्त उनके साथ एक केंद्रीय सुरक्षा बल का जवान भी मौजूद था, जो उनकी सुरक्षा में तैनात था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक कार की तलाशी लेने पर लगभग 90 लाख रुपये की नशीली सामग्री जो कोकीन प्रतीत होती है, बरामद की गई।

पुलिस ने नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम 1985 (एनडीपीएस) की धारा 21(बी) / 29 के तहत मामला दर्ज किया है।

कौन हैं पामेला गोस्वामी?

पामेला बीजेपी युवा मोर्चा की बंगाल इकाई की महासचिव हैं। पार्टी में उनका कद क्या है, इसका अंदाज़ा उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल को देखकर लगाया जा सकता है।

सोशल मीडिया पर बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें हैं। वह बीजेपी नेता मुकुल रॉय और बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के साथ बंगाल में चुनाव प्रचार करती नज़र आ चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here