जब भी देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ती हैं सोशल मीडिया पर योगगुरु बाबा रामदेव की चर्चा होने लगती है।

ये चर्चा उनके उन पुराने बयानों को लेकर होती है, जिनमें उन्होंने कहा था कि अगर सरकार पेट्रोल-डीज़ल पर टैक्स न वसूले तो इसकी कीमत 35 रुपए तक हो सकती है।

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को लेकर बाबा रामदेव ने ये बयान कांग्रेस के शासनकाल में दिया था। तब देश में पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ते हुए 70 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई थी। पेट्रोल के दामों में इसी बढ़ोतरी का विरोध करते हुए बाबा रामदेव ने ये बयान दिया था।

अब देश में पेट्रोल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर हैं। लेकिन रामदेव इसका विरोध करते नज़र नहीं आ रहे।

सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि बाबा अब बढ़ते दामों पर कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं। लोगों का कहना है कि बाबा को इसपर अपनी बात रखनी चाहिए

सोशल मीडिया पर उठने वाली इन्हीं मांगों के मद्देनज़र अब न्यूज़ चैनलों ने बाबा से इसपर सवाल करना शुरु कर दिया है।

लेकिन बाबा के जवाब अब बदले हुए नज़र आ रहे हैं। उनके जवाब से लग रहा है कि उन्हें अब बढ़ते दामों से कोई परेशानी नहीं है।

इतना ही नहीं वो तो जनता से पेट्रोल पर ज़्यादा टैक्स देने तक की अपील करते नज़र आ रहे हैं। उनका तर्क है कि ज़्यादा टैक्स देने से देश का विकास होगा और लोगों को इस बात का गर्व होना चाहिए की वो देश के लिए कुछ दे रहे हैं।

रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में रामदेव ने कहा, “तेल-डीजल के दाम बढ़ने से लोगों के जेब से थोड़ा सा पैसा जरूर निकलेगा, लेकिन ये देश भी तो अपना है। हमारे भीतर गर्व होना चाहिए कि हम अपने देश के लिए कुछ दे रहे हैं”।

वहीं न्यूज़ 24 को दिए इंटरव्यू में तो रामदेव ने लोगों से पैदल और साइकिल से चलने की सलाह तक दे डाली। उन्होंने सरकार से पेट्रोल के दाम घटाने की अपील करने के बजाए जनता से कहा कि वो इसका विकल्प तलाश ले।

उन्होंने कहा कि लोगों को साइकिल का ट्रेंड शुरू करना चाहिए। अगर आस पास ऑफिस है तो साइकिल से या पैदल जाएं”।

बाबा रामदेव ने अपने पुराने बयान में पेट्रोल पर लगाए जा रहे जिस टैक्स को कोसा था उसे अपने ताज़ा बयान में सही ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि देश चलाने के लिए टैक्स ज़रूरी है।

बता दें कि पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में इज़ाफे का सिलसिला आज लगातार 12वें दिन जारी रहा। यही वजह है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है।

दिल्ली में लगातार 12 दिनों में पेट्रोल 3.24 रुपये लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 3.49 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। दिल्ली में आज पेट्रोल 90.19 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 80.60 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here