बुलंदशहर हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के मामले में आरोपी जितेंद्र मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जितेंद्र मलिक सोपोर जम्मू में राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात है और हिंसा के दिन मौके पर भी मौजूद था।

मीडिया में आई रिपोर्ट्स की माने तो जितेंद्र मलिक 15 दिन की छुट्टी पर बुलंदशहर आया था जब हिंसा हुई सोमवार को भागकर सोपोर आ गया था।

दरअसल बुलंदशहर में भड़की हिंसा पर इस्पेक्टर सोबोध सिंह की हत्या के मामले में जितेंद्र मलिक पर गोली चलाने का आरोप है। मगर पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है जीतू ने इंस्पेक्टर की हत्या की है,मगर पुलिस को पहला शक उसी पर है। पुलिस का कहना है कि जीतू घटनास्थल पर कई देखा गया था।

जिसके बाद यूपी पुलिस जीतू पकड़ने के लिए पुलिस की दो जम्मू कश्मीर गई थी एक टीम यूपी एसटीएफ की और दूसरी यूपी पुलिस उसे आज शाम तक बुलंदशहर लाया जायेगा। पुलिस का कहना है कि बिलकुल महाव गांव के ही खेत में गाय का मांस मिला था।

जिंतेंद्र ने रेजिमेंट को दिए बयान में बताया कि उसके गाँव के खेत में गौ मांस मिला था इसलिए वो मौके पर गया था। पुलिस को बुलाने वालों में वो ही था,हिंसा में शामिल होने पर जीतू ने कहा कि वो हिंसा में शामिल नहीं वो अपने गाँव वालों के साथ स्याना चौकी गया था।

पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज कराया है, उसमें जीतू फौजी का भी नाम है। घटना के वक्त जीतू दिखा भी था, मगर उसके बाद वह तुरंत जम्मू-कश्मीर फरार हो गया। इस मामले पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने जांच में मदद का भरोसा दिलाया है।  उन्होंने कहा कि अगर कोई सुबूत होगा तो लाएंगे हम उसे लायेंगें पुलिस के सामने पुलिस को शक होगा तो सहयोग करेंगें।

बता दें कि बुलंदशहर की स्याना तहसील में सोमवार की सुबह कथित गोवंश हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ की पुलिस से हिंसक भिड़ंत हो गई थी।

इसमें भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या कर दी थी और पुलिस चौकी में आग लगा दी थी। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here