बीते दिनों योगगुरु बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथी पर दिए गए बयान पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

एलोपैथी चिकित्सा और देश के डॉक्टरों को लेकर दिए गए बयान पर बाबा रामदेव को कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर भी लोगों द्वारा बाबा रामदेव को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल पतंजलि को फायदा पहुंचाने के लिए बाबा रामदेव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बेतुकी बयानबाजी की थी।

इस मामले में मेडिकल संस्थाओं के साथ-साथ बाबा रामदेव विपक्षी दलों के निशाने पर भी बने हुए हैं। लेकिन देश का जो मीडिया कोरोना महामारी के दौरान दिन रात लोगों की मदद करने वाले डॉक्टरों का गुणगान कर रहा था।

आज वही बिकाऊ मीडिया बाबा रामदेव द्वारा डॉक्टरों पर की गई शर्मनाक बयानबाजी पर चुप्पी साधे हुए है।

दरअसल ज्यादातर मीडिया चैनल इस मुद्दे पर बाबा रामदेव का साथ देते हुए नजर आ रहे है।

इस कड़ी में धर्मगुरु और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने भी बाबा रामदेव और देश के मीडिया पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “पूरे देश को Doctor’s के साथ खड़ा होने की नसीहत देने वाला मीडिया आज चंद पैसों के लिये एक ढोंगी बाबा के साथ खड़ा है”

इससे पहले कई विपक्षी नेता भी बाबा रामदेव की आलोचना कर चुके हैं। वही कई सेलिब्रिटीज भी एलोपैथी बनाम आयुर्वेद के मुद्दे पर चल रही इस बहस में अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं।

बताया जाता है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग और बाबा रामदेव को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मा संभालने की बात कह डाली है।

उन्होंने कहा है कि बाबा रामदेव आयुर्वेद और योग के जरिये मरीजों का उपचार करें।

अगर वह इस चुनौती के लिए तैयार हैं तो हमें बताएं। अगर नहीं है तो हमें बता दें ताकि हम समय रहते लोगों की जान बचाने का जिम्मा उठाकर इंतजाम कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here