योगगुरु और पतंजलि के मालिक बाबा रामदेव एलोपैथी चिकित्सा को लेकर विवादित बयान देकर मुश्किलों में घिर चुके हैं। एक तरफ तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा उन पर कड़ी कार्रवाई की है। तो वही देश के डॉक्टरों ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

दरअसल एलोपैथी चिकित्सा को लेकर दिए गए बयान के चलते डॉक्टर बाबा रामदेव के प्रति खुलकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

इस कड़ी में दिल्ली के सफदरजंग स्थित एम्स में हजारों डॉक्टरों ने मिलकर बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। दरअसल देश भर के डॉक्टर से आज इस विरोध प्रदर्शन के साथ काला दिवस मना रहे हैं।

डॉक्टरों ने कहा, पिछले कई दिनों से पूरे देश में रामदेव ने अराजकता फैला रखी है। खासतौर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में यह काफी निंदनीय है।

अब तक लगभग 21 करोड लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और बाबा रामदेव उटपटांग बातें करके लोगों के मन में रोष पैदा कर रहे हैं। वह अपना साम्राज्य बचाने के लिए लोगों के मन में डर पैदा कर रहे हैं।

ऐसा करके वह सिर्फ अपना बिजनेस चलाना चाहते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि देश के राजनेता और इस तरह के लोग देश में प्रति प्रोपेगेंडा चला रहे हैं। ताकि लोग डॉक्टरों पर विश्वास ना करें।

डॉक्टरों की मांग है कि जिस तरह से उन्होंने एलोपैथी चिकित्सा को लेकर सार्वजनिक तौर पर निंदनीय बयान दिया है। उसी तरह वह डॉक्टरों से माफी भी मांगे।

जब तक बाबा रामदेव भक्तों से माफी नहीं मांगेगे। तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा। हम उनके खिलाफ विरोध जाहिर करते रहेंगे।

बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

बताया जाता है कि निजी अस्पतालों के साथ-साथ अब सरकारी अस्पतालों में कार्यरत रेजिडेंट डॉक्टर भी इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बन रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here