adhir ranjan chowdhury
Adhir Ranjan Chowdhury

31 जनवरी से शुरु हुए बजट सत्र में पक्ष और विपक्ष की तरफ से जमकर एक दूसरे पर बयानबाजी हो रही है। बजट सत्र में देश में चल रहे सभी सियासी मुद्दों ओर बयानबाज़ी को बहस का मुद्दा बनाया जा रहा है।

महात्मा गांधी भी इस बजट स्तर की चर्चा से अछूते नहीं हैं। कर्नाटक से BJP सांसद अनंत हेगड़े के द्वारा महात्मा गांधी के सत्याग्रह को ड्रामा कहे जाने पर विपक्षी दलों की तरफ से बीजेपी पर लगातार हमले किये जा रहे हैं।

मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गांधी को गाली देने वालों को ‘रावण की औलाद’ बताया। अधीर रजन चौधरी ने कहा, ” आज ये महात्मा गांधी को गाली देते हैं, ये रावण की औलाद हैं। राम के पुजारी का ये अपमान कर रहे हैं”।

हेगड़े ने गांधी को बताया नौटंकीबाज़, कांग्रेस बोली- अंग्रेजों के चमचों से गांधी को सर्टिफिकेट नहीं चाहिए

गौरतलब है कि इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से बैकफुट पर है और आलाकमान ने अनंत हेगड़े से तुरंत माफी मांगने को कहा था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक से BJP सांसद अनंत हेगड़े ने एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी के सत्याग्रह को ड्रामा कहा था। सांसद अनंत हेगड़े ने पूरे स्वतंत्रता आंदोलन को अंग्रेजों की सहमति और समर्थन के साथ किया गया ड्रामा बताया था।

साथ ही उन्होंने कहा, ‘इनमें से किसी भी तथाकथित नेता को पुलिस ने नहीं पीटा। इनका स्वतंत्रता आंदोलन एक बड़ा ड्रामा था। इसका मंचन अंग्रेजों की मंजूरी के साथ किया गया। यह वास्तविक लड़ाई नहीं थी।’ उन्होंने महात्मा गांधी की भूख हड़ताल और सत्याग्रह को भी ‘ड्रामा’ करार दे दिया।

BJP का वादा- दिल्ली में 200 स्कूल, 10 नए कॉलेज खोलेंगे, लोगों ने पूछा- 6 साल में कितने बनवाए है?

उनके इस बयान से आलाकमान काफी नाराज है और अब खबर ये आ रही है कि उनको कड़ी फटकार लगाई गई है साथ ही इस बयान पर बिना शर्त माफ़ी मांगने को कहा गया है। पार्टी की ओर से साफ कहा गया कि इस तरह के बयान को किसी भी सूरत में स्वीकार नही किया जायेगा।

लेकिन सवाल ये भी उठाये जा रहे हैं की आखिर एक ही पार्टी की ओर से बार-बार गांधी को लेकर इस तरह की आपत्तिजनक बातें क्यों की जा रही हैं। कभी भाजपा नेता गोडसे को देशभक्त बताकर उसका महिमामंडन करने लगते हैं तो कभी गांधी को ड्रामेबाज़ कहा जाने लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here