उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता ऐसे ऐसे बयान दे रहे हैं कि जिससे की सियासी तापमान और ज्यादा गर्म होता जा रहा है.

इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यह कहकर भूचाल ला दिया कि जिन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई वो जेल में हैं और जिन्होंने किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, उसे बेल मिल गया है.

अखिलेश यादव का निशाना पूर्व मंत्री आजम खान की जेल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे की बेल पर था.

अखिलेश यादव ने कहा कि भैंस चोरी जैसे मामलों को लेकर आजम खान आज तक जेल में हैं और अजय मिश्रा टेनी का बेटा बाहर आ गया.

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि किताब चोरी और भैंस चोरी जैसे आरोप लगा कर आजम खान को अभी तक जेल में बंद रखा गया है.

लखीमपुर खीरी के तिकोनिया हिंसा के मामले को उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों को कुचला और उन्हें बेल मिल गई.

अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को झूठे मुकदमे की वजह से दो साल तक जेल में रहना पड़ा.

अखिलेश यादव ने कहा कि आज आजम खान साहब के बगैर ही हमारा चुनाव प्रचार चल रहा है. अगर वो हमारे साथ होते तो चुनाव दूसरे तरीके से हो रहा होता.

उन पर झूठे आरोप लगा कर झूठे मुकदमों में जेल भेजा गया है. झूठे मुकदमों की उम्र ज्यादा दिनों तक नहीं होती. जल्द ही ये सभी झूठे मुकदमे साफ हो जाएंगे.

आजम खान पर चल रहे मुकदमों का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन पर भैंस चोरी, बकरी चोरी, पेड़ चोरी और शराब की बोतल जैसे मुकदमे किए गए हैं.

इस तरह के मुकदमों में आजम खान साहब आज जेल में हैं और जिन्होंने जीप से लोगों को कुचल दिया, वो जेल से बाहर आ गया है.

यही न्यू इंडिया है. जो यूनिवसिर्टी बनाएगा, तरक्की की राह पर ले जाएगा, आपके हक और सम्मान की लड़ाई लड़ेगा, उसे जेल जाना होगा और किसानों को कुचलेगा उसे जेल से बाहर कर दिया जाएगा. ये बीजेपी का न्यू इंडिया है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here