कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनता नज़र आ रहा है। अमेरिकी सरकार में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता मामले के राजदूत रशद हुसैन ने इस मामले पर एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की है।

भारतीय मूल के रशद हुसैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा है, ”अपनी मजहबी पोशाक पहनना भी धार्मिक स्वतंत्रता का हिस्सा है। भारतीय प्रदेश कर्नाटक को मजहबी पहनावे की अनुमति निर्धारित नहीं करनी चाहिए। स्कूलों में हिजाब पर पाबंदी मजहबी आजादी का हनन है और महिलाओं एवं लड़कियों के लिए खास धारणा बनाती हैं और उन्हें हाशिये पर धकेलती है।”

https://twitter.com/IRF_Ambassador/status/1492153532350402564?s=20&t=0uWGSfONcmhd8TtLorh3RQ

गौरतलब है कि हिजाब विवाद की सुनवाई कर्नाटक हाईकोर्ट में चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल हाईकोर्ट ने स्कूल में हिजाब पहनने पर रोक लगाया है। अगली सुनवाई सोमवार को होनी है। इस बीच ये मामला सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर भी पहुचा, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने हिजाब विवाद में यह कहते हुए हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया कि वह कर्नाटक हाईकोर्ट का आखिरी आदेश आने से पहले कोई टिप्पणी नहीं करेगा।

बता दें कि कर्नाटक में कई स्कूल-कॉलेज में हिजाब को लेकर बवाल चल रहा है। एक तरफ मुस्लिम छात्राएं स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहन अपना विरोध दर्ज करवा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई छात्र भगवा स्कार्फ पहन अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here