‘मेरी जाति तो इतनी छोटी है गाँव में एक आध घर भी नहीं होता है। मैं तो पिछड़ा नहीं अति पिछड़ा (परिवार) में पैदा हुआ हूँ आप मेरे मुंह से बुलवा रही हो इसलिए बोल रहा हूँ। जब मेरा देश पिछड़ा है तो अगड़ा क्या होता है। मुझे तो पूरे देश को अगड़ा बनाना है।’

ये बयान पीएम मोदी का है जिन्होंने यूपी के सीतापुर में बसपा सुप्रीमो मायावती का पलटवार किया है।

इस मौके पर पीएम मोदी ने जो बात कही वो वाकई गौर करने वाली है। क्योंकि उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने खुद को ओबीसी बताया था। इसके बाद विपक्षी दलों में खासकर बसपा और सपा ने अपनी पीएम मोदी के पिछड़े होने पर सवाल हर जनसभा में सवाल करती आई है।

इसपर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा- जब मायावती जी का अपमान हुआ: आप ख़ामोश जब मुख्य बोले संविधान न होता तो मैं भैंस चराता: आप ख़ामोश। जब महागठबंधन को कीड़े-मकौड़े कहा गया: आप ख़ामोश, मैं हमेशा धर्म,जाति और वर्ग से परे बात करता आया हूँ। ये लड़ाई उनके ख़िलाफ़ है जो आज भी इन मुद्दों पर राजनीति करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here