पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को अब बहुत ही कम समय रह गया है। राज्य में सबसे बड़ी टक्कर दो ही राजनीतिक दलों में होने का दावा किया जा रहा है। यह दोनों राजनीतिक दल हैं हम भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस।

भाजपा को मात देने के लिए टीएमसी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बार नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

अब खबर सामने आ रही है कि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में ही अपना ठिकाना बनाने का फैसला कर लिया है। दरअसल कल एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने इस संदर्भ में एक बड़ा ऐलान कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि वह नंदीग्राम में ही अपनी एक कुटिया बनाएंगी और वहीं पर रहेंगी। दरअसल भाजपा ने ममता बनर्जी से मुकाबला करने के लिए नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी को उतारने का ऐलान किया है।

अब ममता बनर्जी ने यह तय कर लिया है कि वह नंदीग्राम में एक साल के लिए किराए के घर पर रहेंगी। जहाँ वह बाद में अपनी एक कुटिया बनाएंगी।

उन्होंने कहा है कि मैं हर 3 महीने में यहां आऊंगी। ममता बनर्जी ने जो मकान किराए पर लिया है। उसमें 2 कमरे हैं और यह नंदीग्राम ब्लॉक 2 के रेयापाड़ा में स्थित है।

गौरतलब है कि बीते हफ्ते शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की तरफ से 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

जिसके बाद वह पहली बार नंदीग्राम आई है। शिवरात्रि के मौके पर ममता बनर्जी ने टीएमसी का मेनिफेस्टो भी रिलीज करने का ऐलान किया है।

नंदीग्राम से नामांकन दाखिल करने से पहले ममता बनर्जी यहां पर शिव पूजा ही करेंगी। माना जा रहा है कि भाजपा के हिंदुत्व के मुद्दे को ममता बनर्जी इसी तरह से काटने वाली है।

हिंदुत्व के मुद्दे पर हाल ही में उन्होंने यह भी कहा था कि मैं एक ब्राह्मण हूं। मुझे हिंदुत्व का मतलब समझाने की कोशिश ना की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here