चुनाव आयोग (EC) भले ही नसीहत देता रहे कि बालाकोट में हुई एयरस्ट्राइक का इस्तेमाल अपने चुनावी भाषण में नहीं करना है। मगर आयोग कि सुनता कौन है?

बिहार पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर पुलवामा का ज़िक्र करते हुए मोदी सरकार का गुणगान किया है। शाह ने कहा कि मोदी जी के आदेश के बाद एयरफ़ोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के परखच्चे उड़ा दिये।

शाह यही नहीं रुके उन्होंने कहा आगे विपक्षी नेताओं की तुलना करते हुए कहा कि दो जगह मातम था एक पाकिस्तान में वहां होना भी चाहिए दूसरा राहुल बाबा एंड कंपनी गठबंधन वालों के वहां।

नोटबंदी में BJP ने किया था बड़ा घोटाला! अमित शाह ने कमीशन लेकर बदलवाए करोड़ों के पुराने नोट

उधर पाकिस्तान के आतंकवादी मरे उसमें आपके चेहरे का नूर क्यों गायब हो गया है? क्या ममेरे चचेरे भाई लगते है?

उन्होंने आगे कहा कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने सीमा पर तोपें लगा दी, सेना लगा दी, चौकसी बढ़ा दी। लेकिन मोदी जी भी 56 इंच के सीने वाले हैं। मोदी जी ने एयर फोर्स को कार्रवाई का आदेश दिया और एयरफ़ोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर हमला किया।

वोट डालने के बाद मोदी ने किया रोड-शो, ठाकरे बोले- EC इनके जेब में है, कोई कुछ नहीं कर सकता

बता दें कि चुनाव आयोग ने चुनाव शुरू होने से पहले ही आदेश जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि एयरस्ट्राइक का ज़िक्र या फिर पुलवामा अटैक के नाम पर भाषण नहीं देना है। मगर फिर बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता यहाँ तक की गृहमंत्री और प्रधानमंत्री भी पुलवामा अटैक के नाम पर वोट की अपील कर चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here