महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने साफ़ कहा कि चुनाव आयोग मोदी की जेब है उनका कोई कुछ नहीं कर सकता।

ठाकरे का ये आरोप कितना सही है और कितना गलत इसका अंदाज़ा इसी लगाया जा सकता है कि वोट करने पहुंचे पीएम मोदी ने आज बकायदा रोड-शो किया और फिर बाद में मीडिया से बात करते हुए अपने चित परिचित अंदाज़ में भाषण भी दिया।

वोट करने के बाद पीएम मोदी ने पत्रकारों का बिना सवाल लिए अपना देशवासियों को वोटिंग का मतलब समझाया। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए गौरवपूर्ण पल है कि मैंने गृह राज्य गुजरात में वोट दिया, जैसे कुंभ में स्नान कर आनंद मिलता है वैसे ही वोट डालकर आनंद मिलता है।

अहमदाबाद में वोट देने के बाद मोदी ने किया रोड शो, नरेंद्र मोदी पर एक्शन क्यों नहीं लेता चुनाव आयोग ?

उन्होंने कहा कि एक तरफ आतंकवाद का शस्त्र IED होता है तो लोकतंत्र की ताकत वोटर ID (VID) होता है। इस प्रेस कांफ्रेंस से विपक्षी दल कांग्रेस खुश हो गई और कांग्रेस नेता अभिषेक मनुसिंघवी ने चुनाव आयोग से शिकायत भी कर दी।

आज वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने जिस तरह से भाषण दिया। इससे साफ़ होता है कि ये आचार संहिता का उल्लंघन है पीएम मोदी आदतन अपराधी है। मैं चुनाव आयोग से अपील करूँगा कि उन्हें प्रचार करने के लिए 48 से 72 घंटे के लिए बैन किया जाये।

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। प्रधानमंत्री खुली जीप में सवार होकर पोलिंग बूथ तक वोट डालने पहुंचे जहां बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने उनका स्वागत किया। मतदान के बाद मोदी ने वही किया जो उन्होंने दिसंबर 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद किया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने मतदान के बाद ‘रोड शो’ की तरह लोगों का अभिवादन करते, हाथ हिलाते गए। मोदी अपनी कार के फुट-बोर्ड पर खड़े होकर दोनों तरफ खड़े लोगों को अपनी स्याही लगी अंगुली दिखाई। इसकी तस्वीर मोदी ने ट्विटर पर शेयर भी की है। मोदी ने कुल चार तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है ‘अहमदाबाद से कुछ और झलकियाँ साझा कर रहा हूं, जहाँ मैंने मतदान किया।

गोवा में EVM गड़बड़ी पर बोले सिसोदिया- ईवीएम चालीसा पढ़ने वाला मीडिया इसपर कुछ बोलेगा?

ऐसा नहीं है कि चुनाव आयोग एक्शन नहीं ले रहा है इससे पहले सीएम योगी, बसपा प्रमुख मायावती सपा नेता आज़म खान और नवजोत सिंह सिद्धू पर आयोग पहले ही बैन लगा चुका है। मगर पीएम मोदी का नंबर आते चुनाव आयोग कमजोर दिखाई देने लगता है पीएम मोदी हर बार नियमों को तार तार करके चुनाव आयोग को चुनौती देते है मगर आयोग उनके नाम पर शांत हो जाता है।

बता दें कि 2019 का लोकसभा चुनाव तीसरे चरण में पहुंच चुका है। 23 अप्रैल को तीसरे चरण के लिए देशभर के कुल 15 राज्यों के 117 सीटों पर मतदाना जारी है। इन 15 राज्य में गुजरात भी शामिल हैं जिसकी सभी 26 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here