कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आज (9 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए नोटबंदी को लेकर कई बड़े ख़ुलासे किए हैं। उन्होंने नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए कहा कि नोटबंदी के दौरान बीजेपी के नेताओं ने कमीशन पर पुराने नोटों को बदला।

कपिल सिब्बल ने यह ख़ुलासा कैबिनेट सचिवालय में असिस्टेंट के पद पर तैनात राहुल रथरेकर के हवाले से किया। उन्होंने कहा कि राहुल रथरेकर बताते हैं कि 1 लाख करोड़ की 3 सीरीज़ डुप्लीकेट में छपी और विदेश में छपे इन करेंसी नोटों को हिंडन एयरफोर्स बेस पर एयरफोर्स ट्रांसपोर्ट प्लेन में कैसे भारत लाया गया?

उन्होंने यह भी बताया कि सत्तारूढ़ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह किस तरह से करेंसी की अदला-बदली को नियंत्रित कर रहे थे।

मोदी के सांसद ने खोली ‘नोटबंदी’ की पोल, कहा- इससे देश तबाह हो गया, व्यापारी भाग रहे हैं

कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वीडियो भी दिखाया। जिसमें उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी के दौरान मुंबई में पुराने नोटों को बड़े पैमाने पर बदला गया था और इसमें बीजेपी के नेता शामिल थे।

वीडियो में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के गोडाउन को दिखाया गया है। दावा किया गया है गोडाउन में पैसे बदले गए थे। सिब्बल ने दावा किया कि कमीशन के आधार पर इन नोटों को बदला गया था।

बड़ा खुलासा: गुजरात में नोटबंदी के बाद 40% कमीशन पर पुराने नोट बदल रहे थे BJP नेता

कपिल सिब्बल ने राहुल रथरेकर के हवाले से दावा किया कि 26 लोगों को विशेष रूप से आरबीआई के साथ समन्वय और पर्यवेक्षण के लिए विभिन्न विभागों में भर्ती किया गया।

राहुल रथरेकर ने ये भी बताया कि कैसे रिलायंस जियो डेटाबेस का दुरुपयोग आरबीआई में बार-बार करेंसी एक्सचेंज लेनदेन दिखाने के लिए किया गया था। उन्होंने पुष्टि की कि उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाली नई करेंसी वास्तव में 6 महीने पहले छपी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here