पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के अश्लील वीडियो केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने आरोपी छात्रा के मोबाइल से 12 वीडियो रिकवर किए हैं.

पुलिस ने आरोपी छात्रा का लैपटॉप भी ज़ब्त कर लिया है. शुरुआती जांच में मालूम चला है कि आरोपी छात्रा को सन्नी मेहता और रंकज वर्मा ब्लैकमेल कर रहे थे.

जांच में ये पता चला है कि छात्रा के अश्लील वीडियो के वायरल करने की धमकी देकर ही दूसरी छात्राओं के अश्लील वीडियो मंगाए जा रहे थे.

हालांकि पुलिस को आरोपियों के फोन से मुंबई, दिल्ली और गुजरता में लगातार कॉल की गई है. जिससे इन आरोपियों के किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े होने का शक जताया जा रहा है.

पुलिस ने आरोपी छात्रा, उसके बॉय फ्रेंड के साथ एक और आरोपी को गिरफ़्तार किया है. लेकिन पुलिस की पड़ताल में एक और आरोपी को ट्रैस किया गया है. जिसका नाम मोहित बताया जा रहा है.

पुलिस ने आरोपी छात्रा के मोबाइल से जो व्टासऐप चैट रिकवर की है उसमें मोहित बार बार छात्रा को वीडियो और फोटो डिलीट करने को कह रहा है.

इसमें आरोपी छात्रा कह रही है कि आज मरवा दिया था. क्योंकि एक छात्रा ने उसे नहाती हुई छात्रा की फोटो खींचते देख लिया था.

पुलिस पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि मोबाइल पर वीडियो मंगवाने के बाद रंकज और सन्नी किसी दूसरे गैजेट में उस वीडियो को सेव कर लेते थे. पुलिस सन्नी और रंकज को लेकर शिमला पहुंची है जहां दूसरे गैजेट तलाशे जा रहे हैं.

आरोपी छात्रा खुद को ब्लैकमेल करने की दावा कर रही है लेकिन पुलिस को उसके इस दावे पर शक है. हालांकि मामले की हक़ीक़त क्या है इसका खुलासा तो बाद में होगा.

लेकिन चंढीगढ़ यूनिवर्सिटी की दूसरी छात्राओं को अलग अलग व्टासऐप नंबरों से धमकी मिल रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि उनकी दोस्त को जेल निकलवाओ वर्ना उनके अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे.

आरोपी छात्रा ने पुलिस को बयान दिया है कि उसका बॉयफ्रेंड सनी मेहता उसे ब्लैकमेल कर रहा था जिससे वो डर गई थी. चढ़ीगढ़ कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

इस मामले में सोमवार को पंजाब सरकार ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है. जिसमें सभी तीन महिला अफ़सर शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here