amit shah
Amit Shah

जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के पास नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन मार्च कर रहे छात्रों के ऊपर एक शख़्स ने गोली चला दी। बता दें की इस दौरान फायरिंग करते हुए उस युवक ने ‘ये लो आजादी’ जैसे बोल भी बोला। इस फायरिंग के वक़्त दिल्ली पुलिस वहीं मौजूद थी।

इस घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा- ”ऐसे अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी, इसपर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जायेगा”।

जामिया छात्रों को बेरहमी से पीटने वाली दिल्ली पुलिस ‘आतंकी गोपाल’ के सामने हाथ बांधे खड़ी रही, क्यों?

अमित शाह के इस बयान पर निशाना साधते हुए लालू यादव की पार्टी राजद ने ट्वीट कर कहा कि, ”दोषी तो अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा और प्रवेश वर्मा जैसे दंगाई है। उनपर कारवाई करिए। जनता सब जानती है। अब बेवक़ूफ़ बनाना छोड़िए”।

दरअसल पिछले दिनों बीजेपी के सांसद और कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान मंच से नारा लगवाया था कि ‘देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को’। अनुराग ठाकुर के इस भड़काऊ बयानबाज़ी के लिए उनकी पार्टी और सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया है।

क्रोनोलॉजी समझिए- कल BJP मंत्री ने गोली मारने को कहा, आज ये आतंकी गोली चलाने आ गया : पत्रकार

दिल्ली के जामिया में गोली चलाने वाले युवक का नाम ‘रामभक्त गोपाल’ है। यह नाम उसके फेसबुक आईडी पर लिखा हुआ है। लोगों का आरोप है की यह सरकार और पुलिस द्वारा सुनियोजित हमला है। इस गोली कांड में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे एक युवक को हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here