anurag thakur
Anurag Thakur

मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को गद्दार बताकर ‘गोली मारने’ वाले अब सड़कों पर उतर आए हैं। आज 30 जनवरी के दिन ही महात्मा गांधी की हत्या नाथूराम गोडसे नाम के एक सिरफिरे ने की थी।

इसी शर्मनाक घटना को याद करते हुए गांधी स्मृति राजघाट के लिए जामिया के सैकड़ों छात्र निकले हुए थे। जामिया के ठीक आगे ही एक व्यक्ति हाथों में पिस्टल लहराता हुआ छात्रों के सामने आ गया और युवक ना सिर्फ पिस्टल लहरा रहा था बल्कि दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगा रहा था।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी थी और ये उन्मादी युवक वहां पर मौजूद लोगों को भयभीत कर रहा था। जब इस युवक ने जमकर आतंक मचा लिया तो महज दिखावे के लिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मोदीराज में फिर लौटा ‘गोडसे’! दिल्ली पुलिस के सामने जामिया छात्र को मारी गोली, बोला- ये लो आज़ादी

वहीं इस घटना को लेकर पत्रकार और निर्देशक विनोद कापड़ी ने कई ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने लिखा, Chronology समझिए : गृहमंत्री ने कहा शाहीन बाग वालों को करंट का झटका दो। वित्त राज्यमंत्री ने कहा गोली मारो सालों को। सांसद ने कहा ये लोग घरों में घुसकर रेप करेंगे।और फिर , दिल्ली पुलिस की आँखों के सामने दिल्ली पुलिस को उसकी हैसियत दिखाते हुए ये आतंकी गोली चलाने आ गया।

विनोद कापड़ी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- ये मोदी की 6 साल की सबसे बड़ी उपलब्धि। पूरे देश को गोडसे बनाने में लगे हैं।

बता दे कि अभी हाल ही में बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने गोली मारने के लिए भड़काने वाला नारा लगाया था और उसके बाद ज़ी न्यूज के एंकर सुधीर चौधरी शाहीन बाग जाकर प्रदर्शनकारियों को सबक सिखाने की बात कह रहे थे।

इसलिए सवाल सिर्फ पुलिस से नहीं बीजेपी नेताओं और टीवी एंकरों से भी होने चाहिए कि उन्होंने लोगों को इस कदर क्यों भड़काया है कि अब वो दंगाई होने पर उतारू हैं, इस तरह के नौजवान गोडसे बनने पर उतारू हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here