बंगाल का किला फतह करने को बेताब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल रॉय के साले सृजन रॉय बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए हैं।

सृजन रॉय ने टीएमसी की सदस्यता टीएमसी प्रवक्ता एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री ब्रत्य बसु की मौजूदगी में ली।

पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद बसु ने कहा कि सृजन रॉय टीएमसी के दिग्गज नेता थे, वह 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए। लेकिन अब वह वापस आ गए हैं।

सृजन रॉय के अलावा बंगाली फिल्म अभिनेता और मॉडल नीलांजना मजूमदार और वकील ज्योतिप्रकाश चट्टोपाध्याय भी टीएमसी में शामिल हुए।

रॉय ने टीएमसी में वापस आने के बाद कहा कि पश्चिम बंगाल में जो राजनीति चल रही है, वह हमारे आदर्शों के खिलाफ है।

हमें पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है, ताकि राज्य में धर्मनिर्पेक्षता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने टीएमसी को अपना घर बताया।

टीएमसी में शामिल होने के बाद मुकुल रॉय के साथ उनके रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा? इस सवाल के जवाब में रॉय ने कहा, “रिश्तेदारी और राजनीति अलग हैं। ऐसा राजनीति में कई बार हुआ है।”

बता दें कि इससे पहले बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल टीएमसी में शामिल हुई हैं। टीएमसी में शामिल होने के बाद उनके पति सौमित्र खान ने उन्हें तलाक देने की धमकी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here