गुजरात विधानसभा चुनाव के वक़्त भी बीजेपी पर जो आरोप लगे, वो अब तक उनका पीछा नहीं छोड़ रहें हैं। इस बार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने BJP पर अपने 7 विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है।

साथ ही BJP पर तंज कसते हुए ये भी कहा है कि ‘काम के दम पे मैदान में आइए ना’।

दरअसल आम आदमी पार्टी ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने सात मौजूदा विधायकों को खरीदने की कोशिश की है। जिसके लिए BJP ने कथित तौर पर 10 करोड़ का ऑफर भी दिया है।

सुब्रमण्यम स्वामी बोले- अगर ‘बालाकोट’ नहीं होता तो BJP 160 सीट पर ही सिमट जाती

इस मामले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया और लिखा- दिल्ली में हार के डर से घबराई BJP ने आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों को ख़रीदने के लिए 10-10 करोड़ का ऑफ़र दिया है।

मोदी जी आपको शोभा नहीं देता कि आप विधायक ख़रीदकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। अरे! काम के दम पे मैदान में आइए ना।

बता दें कि दिल्ली में आप और कांग्रेस के गठबंधन ना होने से अब लड़ाई तीन मुख्य राजनीतिक दलों में है। ऐसे में देखना ये होगा कि क्या बीजेपी साल 2014 की तरह सभी 7 सीटों पर जीत दर्ज कर पाती है या फिर आप या कांग्रेस वापसी करने में कामयाब रहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here