subramanian swamy
subramanian swamy

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अंग्रेजी वेबसाइट ‘हफपोस्ट इंडिया’ को दिए इन्टरव्यू में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर बड़ी बात कही है। स्वामी ने कहा कि, “अगर बालाकोट नहीं होता तो बीजेपी 160 सीट पर सिमट जाती।”

चुनाव में हो रहे नुकसान और बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर बीजेपी चुनाव में कैसे भुना सकती है के सवाल पर स्वामी ने कहा, “मोदी सरकार द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने के बाद हमारी की रेटिंग में इजाफा हुआ। नहीं तो बीजेपी 160 सीट पर रुक जाती। अब बीजेपी निश्चित रूप से चुनाव में बहुमत को छू लेगी।”

अगर शहीद जवानों के परिवार ने बालाकोट के सबूत मांगे तो वो भी ‘पाकिस्तानी’ हैं: गुजरात CM

स्वामी ने आगे कहा कि, “ये पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा फैसला लेने और जम्मू-कश्मीर में पीडीपी सरकार से समर्थन लेकर सत्ता छोड़ने का परिणाम है।”

यानि भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने साफ़ तौर पर स्वीकार कर रहे हैं कि मोदी सरकार ने पीएम मोदी पुलवामा हमले का चुनाव में फायदा लेना चाहते हैं। इसीलिए पीएम अपनी हर रैली में बालाकोट का जिक्र करते हैं।

पाक का F-16 सलामत है, बालाकोट में सिर्फ कौआ मरा था, मोदीजी क्या अब भी 56 इंच को थपथपाना है?

वहीं इसी इन्टरव्यू में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि, अगर बीजेपी को 230 या उससे कम सीटें मिलती हैं तो हो सकता है कि नरेन्द्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री न बनें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here