chandra bose
Chandra Kumar Bose

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के पोते और भाजपा नेता चंद्र कुमार बोस ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हो रहे विरोध के बीच एक बार फिर बयान दिया है। चंद्र कुमार बोस ने अपनी पार्टी बीजेपी को दो टूक कहा है कि अगर हालात नहीं बदले तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा।

चंद्र कुमार बोस ने समाचार चैनल TV9 भारतवर्ष से बात करते हुए कहा- CAA, NRC और NPR को लेकर देश में डर का माहौल है, धर्म को राजनीति से दूर रखना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर हालात नहीं बदले तो छोड़ दूंगा पार्टी।’

CAA : मोदी सरकार से बोले नेताजी के पोते- आपके पास नंबर हैं तो आप डराने की राजनीति नहीं कर सकते

इससे पहले चंद्र कुमार बोस ने एक इन्टरव्यू में कहा था, जब बिल कानून के रूप में पास हो जाता है तो यह कानूनी रूप से राज्य सरकारों के लिए बाध्यकारी हो जाता है, लेकिन एक लोकतांत्रिक देश में आप नागरिकों पर किसी भी कानून को जबरन नहीं लागू कर सकते।

हमारा काम लोगों को यह समझाना है कि हम सही हैं और वे गलत हैं। सिर्फ इसीलिए कि आज हमारे पास संख्या है, हम डराने की राजनीति नहीं कर सकते। हमें लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के फायदों के बारे में लोगों को बताना चाहिए।

CAA पर बोले NCP नेता- आज वो लोग हमसे सबूत मांग रहे हैं, जिनके बाप अंग्रेजों के तलवे चाटते थे

वहीं पिछले महीने उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि, “भारत एक ऐसा देश है, जो सभी धर्मों और समुदायों के लिए खुला है। अगर नागरिकता संशोधन कानून किसी धर्म से जुड़ा नहीं है तो इसमें केवल हिन्दू, सिख, बुद्ध इसाई, पारसी और जैन ही क्यों शामिल है। इनकी तरह मुस्लिमों को भी इसमें शामिल क्यों नहीं किया गया। इसे पारदर्शी होना चाहिए।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here