jitendra awhad
Jitendra Awhad

देश में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर अलग-अलग राज्यों में जमकर विरोध-प्रदर्शन जारी है। मोदी सरकार के द्वारा लाये इस कानून को एक महीना से ज्यादा हो चुका है। जिसका देशभर में लगातार विरोध हो रहा है। जहां देश के कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों के ऊपर पुलिस द्वारा हिंसात्मक कार्रवाई की गयी जिसमें लगभग 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी हैं।

वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने ठाणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर नागरिकता कानून को लेकर जमकर हमला किया है।

प्रिय जनता, आप CAA पर लड़ते रहिए उधर मोदी ने अडानी को 45000 करोड़ का ठेका दे दिया : पत्रकार

उन्होंने कहा- ”मैं दिल्ली के तख्त से पूछता हूँ, अब तू मांगेगा मुझसे सबूत मेरे देशवासी होने का? तो सुन, जब तेरा बाप सिर झुकाकर अंग्रेजों के तलवे चाट रहा था, तब मेरा बाप फांसी के तख्त को चूमकर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहा था”।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राज्य में कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने सीएए को लेकर कहा था कि ‘हमारी भूमिका स्पष्ट है, हम सीएए को महाराष्ट्र में लागू नहीं करेंगे।

पूर्व IPS बोले- शाहीन बाग की बेटियों को सलाम! जो 20 दिन से कड़कड़ाती सर्दी में CAA का विरोध कर रही हैं

वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि केंद्र सरकार कानून जरूर बना सकती है, लेकिन उसे लागू करने का जिम्मा पूरी तरह राज्य सरकार के पास होता है।

बता दें कि इस नागरिक कानून का विरोध छात्र और लोग सड़क पर उतर कर रहे हैं। वहीं देश की तमाम विपक्षी पार्टियां भी सड़क पर इसके खिलाफ विरोध कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here