600 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में बेंगलुरु क्राइम ब्रांच ने खनन कारोबारी एवं बीजेपी के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत ने रेड्डी को 24 नवंबर तक के लिए जेल भेज दिया।

केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के एडिशनल सीपी आलोक कुमार ने बताया कि कई दिनों से फरार चल रहे रेड्डी शनिवार को जांच अधिकारी के सामने हाजिर हुए थे। लंबी पूछताछ के बाद रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सीसीबी ने उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से रेड्डी को 24 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जनार्दन रेड्डी पर आरोप है कि उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की थी। रेड्डी ने 600 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में शामिल कंपनी ऐम्बिडेंट मार्केटिंग और उसके मालिक अहमद फरीद को ईडी की जांच से बचाने के लिए 18 करोड़ रुपये का सौदा किया था।

BJP नेता जनार्दन रेड्डी 600 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में फंसे, क्राइम ब्रांच कर रही तलाश

इस मामले में पुलिस रेड्डी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने रेड्डी को भगोड़ा घोषित कर रखा था। अपने वकील के साथ जांच अधिकारी के सामने पेश होने से एक दिन पहले रेड्डी ने एक वीडियो संदेश में कहा था कि वह कहीं भागे नहीं हैं।

उन्होंने अपने वीडियो बयान में कहा था कि पुलिस की ओर से मुझे नोटिस मिला है, इसलिए मैंने क्राइम ब्रांच में पेश होने का फैसला लिया है।

मुगलों के दिए नाम को बदलने से पहले अमित शाह का नाम बदले भाजपा, ‘शाह’ एक पारसी शब्द है : इरफान हबीब

उन्होंने कहा था कि मैं यह वीडियो बयान इस लिए जारी कर रहा हूं ताकि लोग सच्चाई जान सकें। रेड्डी ने कहा था कि मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है, वह बिना राजनीतिक दबाव के अपना काम करेगी।

कोर्ट में जनार्दन रेड्डी की ओर से एक जमानत याचिका भी लगाई गई, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। रेड्डी के वकील ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here