कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने बेहतरीन अंदाज़ से इन दिनों अपने विरोधियों का भी दिल जीतते नज़र आ रहे हैं। गोवा के डिप्टी स्पीकर एवं BJP के विधायक माइकल लोबो ने उनके अंदाज़ की तारीफ़ की है।

BJP विधायक ने कहा कि राहुल गांधी बहुत ही सिंपल आदमी हैं, गोवा और भारत को उनके जैसे नेताओं की ज़रूरत है। दरअसल मंगलवार को राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत का हालचाल लेने के लिए उनसे मुलाकात की थी।

राहुल गांधी के इसी अंदाज़ ने BJP विधायक माइकल लोबो को काफी प्रभावित किया। राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए लोबो ने कहा, “अस्वस्थ चल रहे हमारे मुख्यमंत्री की तबीयत का हाल जानने के लिए विशेष दौरे पर राहुल गांधी आए। उनकी सादगी और विनम्रता की सभी गोवावासियों और भारतीयों को सराहना करनी चाहिए”।

असमः विरोध के डर से BJP की रैली में उतरवाई गई ‘मासूम बच्चे’ की काली जैकेट, ठंड में कांपता देख रोने लगी ‘मां’

BJP नेता ने कहा, “हम खुश हैं कि हमने राहुल से गोवा विधानसभा में मुलाकात की। गोवा मे अपने निजी दौरे के बीच वह बेहद विशेष रूप से हमारे मुख्यमंत्री से मिलने आए थे। उन्होंने मनोहरजी का हाल-चाल जाना। उनकी सेहत में जल्द सुधार की प्रार्थना की”।

उन्होंने कहा, “राहुल की सादगी और विन्रमता को सराहे जाने की जरूरत है। जिस तरह उन्होंने हमारे मुख्यमंत्री और हमसे मुलाकात की, मैंने उन्हें इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया कहा”।

बीजेपी नेता द्वारा राहुल गांधी की तारीफ किए जाने पर कांग्रेस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव अप्सरा रेड्डी ने टिप्पणी करते हुए ट्विटर के ज़रिए कहा, “ख़ुशी की बात है कि बीजेपी के लोग हमारे माननीय पीएम साहब की नौटंकी के ऊपर राहुल जी की मानवता की प्रशंसा कर रहे हैं”।’

शिवसेना सांसद बोले- खत्म हो गई है मोदी लहर, अब लोग ‘राहुल गांधी’ को पसंद कर रहे हैं

बता दें कि मनोहर पर्रिकर पैनक्रियाटिक संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं। उनकी बीमारी को देखते हुए राहुल गांधी मंगलवार को उनका हालचाल लेने गोवा पहुंचे थे। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि ‘गोवा ऑडियो टेप’ प्रामाणिक हैं और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास इस मुद्दे से जुड़े धमाका करने वाले राज़ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here