कोरोना महामारी में भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में अर्थव्यवस्था की स्थिति और बिगड़ने के चलते देश को भयंकर गरीबी का सामना करना पड़ सकता है।

साल 2020 में शुरू हुई कोरोना महामारी के कारण लाखों की तादाद में लोग बेरोजगार हो चुके हैं। छोटे-बड़े व्यापार पर भी कोरोना का काफी बुरा प्रभाव पड़ा है।

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

इस संदर्भ में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क किया है।

बता दें, सुब्रमण्यम स्वामी मोदी सरकार के उन नेताओं में से एक हैं। जो भाजपा की जनविरोधी नीतियों का खुले तौर पर विरोध करते रहे हैं।

इस बार भारत की गिर रही अर्थव्यवस्था पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि “यूपीए की सरकार द्वारा बनाई गई अर्थव्यवस्था की गड़बड़ियों को मोदी सरकार ने और भी बढ़ाने का काम किया है। अर्थव्यवस्था को अभी भी सुधारा जा सकता है। लेकिन इस वक्त सरकार को यह नहीं मालूम कि यह सब कैसे किया जाए।”

गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2021 में भारत की विकास दर -7.3% रही है। जोकि बीते चार दशकों से ज्यादा समय में सबसे निचले स्तर पर है। यह गिरावट कितनी बड़ी है।

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वित्तीय वर्ष 2019 में जीडीपी ग्रोथ रेट 4 फ़ीसदी थी। आज ये आंकड़े माइनस में चल रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी इससे पहले भी देश की गिर रही अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार को घेर चुके हैं।

इसके अलावा सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत चीन विवाद के साथ-साथ कोरोना महामारी में स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर भी अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना साधा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here