देश में फैले कोरोना महासंकट में भी भले ही भारतीय मीडिया मोदी सरकार का गुणगान करने से बाज न आए। लेकिन विदेश मीडिया निष्पक्षता से रिपोर्टिंग कर रहा है।

इसके चलते इंटरनेशनल मीडिया द्वारा मोदी सरकार की नाकामी की जमकर आलोचना की जा रही है।

विदेशी मीडिया के साथ-साथ भारत के विपक्षी दल भी मोदी सरकार की अयोग्यता पर निशाना साध रहें है।

इसी बीच पत्रकार विनोद कापड़ी ने देशवासियों में भाजपा के खिलाफ सामने आ रहे आक्रोश का एक किस्सा शेयर किया है।

पत्रकार विनोद कापड़ी ने ट्वीट कर लिखा है कि “दिल्ली के एक अस्पताल के बाहर हापुड़ से आए कोरोना मरीज़ के रिश्तेदार ने कहा : “मैंने और मेरे परिवार ने केवल मोदी को ही वोट दिया है। अब या तो मोदी हमें इलाज दे , नहीं तो हम उसका इलाज करेंगे“

 

बताया जाता है कि यह मामला दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल का है।

दरअसल इस वक्त कोरोना महामारी से बने हालात को कंट्रोल करने में मोदी सरकार असमर्थ साबित हो रही है।

जिसके कारण अब भाजपा के समर्थकों में भी काफी रोष नजर आ रहा है। अस्पतालों में लोगों को इलाज ना मिल पाने के कारण कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपना गुस्सा सरकार पर निकाल रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ भाजपा के कई नेता भी सरकार के खिलाफ खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी को इस लापरवाही का नतीजा आने वाले विधानसभा चुनावों में देखने को मिल सकता है।

कई दिनों से ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे का हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा है। जिसमें भारी संख्या में लोग भाजपा सरकार को लाखों लोगों के मरने का जिम्मेदार ठहराते हुए पीएम मोदी से इस्तीफा मांग रहे हैं।

लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने के बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन आज उन्हें देशवासियों को बचाने के लिए विदेशों से मदद मंगवानी पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here