कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ऐलान किया है कि सुप्रीम कोर्ट ने जिन 17 विधायकों को अयोग्य करार दिया है, वे सभी कल यानी गुरुवार को बीजेपी में शामिल होंगे।

बता दे की कर्नाटक में अयोग्य ठहराए गए 17 बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली है। जहां सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सभी 17 बागी विधायक उपचुनाव में हिस्सा ले सकेंगे। इन विधायकों के बागी हो जाने के बाद जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार गिर जाने के बाद बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाई थी।

कर्नाटक में 15 सीटों पर अगले महीने उप-चुनाव होने हैं। सभी 17 विधायकों ने इस्तीफा देते समय कहा था कि कोई उन्हें इस बात के लिए मजबूर नहीं कर सकता कि वह विधानसभा में आए। हम इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगें।

इन सभी विधायकों के समर्थन में उस वक़्त भी येदयुरप्पा ने बयान दिया था कि ‘अगर कोर्ट ने इन सभी विधायकों को योग्य साबित कर दिया तो ये सभी उपचुनाव लड़ सकते हैं’। अभी 224 सदस्यों की विधानसभा में 106 विधायक बीजेपी के पास हैं जबकि जेडीएस और कांग्रेस के पास 101 विधायक हैं।

वहीं इस प्रकरण के बाद जब कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार अल्पमत में आने के बाद गिर गयी थी. जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी और येदयुरप्पा पर आरोप लगाया था कि पैसे के बल पर इन विधायकों को विधानसभा में विश्वास मत के दिन इस्तीफ़ा दिलवाया गया था।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कर्नाटक की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा अब यह साफ़ हो गया कि कर्नाटक में भाजपा ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की चुनी हुई सरकार को पैसे के दम पर गिराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here